Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 19, 2017 - 12:26:37 PM |
Title - देश की पहली स्वदेशी निर्मित लोकल ट्रेन मेधा को मुम्बई में दिखाई गयी हरी झंडीPosted by : RailEnquiry Admin on Mar 19, 2017 - 12:26:37 PM |
|
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पूरी तरह स्वदेश निर्मित लोकल ट्रेन "मेधा" को मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हरी झंडी दिखाई | मेधा लोकल ट्रेन के निर्माण में 43.23 करोड़ रुपये की लागत आयी है| देश की पहली स्वदेशी लोकल मुंबई के पश्चिम रेलमार्ग पर चलेगी। मुम्बई सहित देश में चलने वाली लोकल ट्रेनों के कोच तो भारत में बनते थे परन्तु उनमें इलेक्ट्रिक एवं अन्य तकनीकी काम विदेशी सीमेंस एवं बाम्बार्डियर कंपनियों द्वारा किए जाते थे। "मेक इन इंडिया" पहल के तहत चेन्नाई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में मेधा ट्रेन के कोच तैयार किये गए हैं जबकि तकनीकी काम हैदराबाद के मेधा सर्वो ड्राइव्स फर्म ने किए हैं। भारत में ही बनने के कारण ट्रेन की कुल कीमत में करीब एक करोड़ रुपये की कमी आई है। पश्चिम रेलवे ने फिलहाल 12 कोच वाली दो ट्रेनें तैयार करवाई हैं। -HINDI- |