Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 20, 2017 - 19:56:00 PM


Title - देश की पहली निजी मालगाड़ी आज टाटानगर से रवाना
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 20, 2017 - 19:56:00 PM

नई दिल्ली स्थित रेल भवन से देश की पहली निजी मालगाड़ी का डिजिटल उद्घाटन किया गया है | जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी के परिसर से देश की पहली मालगाड़ी जो किसी निजी कंपनी की है, माल लेकर मद्रास के लिए बुधवार को रवाना हुई | 
टाटा स्टील ने ये पूरा मालगाड़ी का रैक खरीद लिया है और पहले रैक में टाटा स्टील कोल्ड रोल क्वायल और टाटा स्टील हॉट रोल क्वायल भेजा गया है | रेलवे टाटा स्टील को इस माल गाड़ी पर बारह फीसदी छूट देगा | ट्रेन में गार्ड और चालक रेलवे के ही होंगे जबकि ट्रेन कंपनी की होगी | 
सीमेंट, स्टील, ऑटो, लॉजिस्टिक्स, अनाज, केमिकल्स और फर्टिलाइजर्स सेक्टर की कंपनियों ने रेलवे की स्पेशल फ्रेट ट्रेन ऑपरेशंस स्कीम के तहत अपनी फ्लीट चलाने में दिलचस्पी दिखाई थी | इसमें टाटा स्टील, अडानी एग्रो, कृभको और कई अन्य प्राइवेट कंपनियों के पास अपने टर्मिनल्स है |