Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 16:32:06 PM


Title - देश की पहली तेजस रेल गाडी लखनऊ से आनंद-विहार के बीच चलेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 16:32:06 PM

भारतीय रेलवे ने देश की पहली तेजस रेल गाडी का लखनऊ से आनंद विहार के बीच चलने की औपचारिक घोषणा कर दी है| इस गाडी में सिर्फ वातानुकूलित कुर्सी यान लगेगा और ये छः घंटे से कम समय में आनंद विहार पहुंचा देगी| गुरूवार को छोड़ पूरे हफ्ते ये ट्रेन लखनऊ से आनंद विहार के बीच चलेगी|

इसके अलावा गोरखपुर से अनादविहार के बीच हफ्ते के तीन दिन हमसफ़र एक्सप्रेस चलाई गयी है  जो लखनऊ होते हुए ही जाएगी| एक और हमसफ़र जो सियालदह से जम्मू तवी जाएगी वो भी लखनऊ होते हुए ही जाएगी|