Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Aug 02, 2012 - 09:01:47 AM |
Title - दूसरे दिन भी ट्रेन परिचालन अस्तव्यस्तPosted by : irmafia on Aug 02, 2012 - 09:01:47 AM |
|
बिजली संकट के कारण मंगलवार को कई घंटे ट्रेन परिचालन ठप पड़ जाने का असर दूसरे दिन बुधवार को देखा गया। लंबी दूरी की राजधानी, दुरांतो सहित कई एक्सप्रेस व मेल ट्रेन घंटों विलंब से चलकर यहां पहुंची। वहीं बुधवार को 12311 अप हावड़ा-कालका मेल तथा गया से प्रतिदिन शाम को चलने वाली 3306 डाउन गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। जबकि दिन में चलने वाली 12397 अप गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस रात को करीब साढ़े सात घंटे देरी से खुली। जिसके कारण ग्रैंडकार्ड रेलखंड व गया-पटना रेलखंड के यात्री परेशान रहे।स्टेशन प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि बिजली संकट के कारण बाधित हुआ ट्रेन परिचालन का असर है कि लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। उन्होंने बताया कि कालका मेल व इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द किए जाने के कारण बुधवार को नहीं चली। राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई मेल, महाबोधि एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, हटिया-पटना रांची एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटे देरी से चली। |