Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Jun 03, 2012 - 03:00:17 AM


Title - दून एक्सप्रेस हादसे की रिपोर्ट 7 दिन में तलब- Doon Express incident reports called in 7 days - Navbh
Posted by : RailXpert on Jun 03, 2012 - 03:00:17 AM

विजय दीक्षित॥ लखनऊ : रेल मंत्री मुकुल राय ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को हुए दून एक्सप्रेस हादसे की जांच रिपोर्ट 7 दिन में तलब की है। शुक्रवार को हावड़ा से देहरादून जा रही ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरने की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त के हवाले की गई है। इससे पहले रेल मंत्री ने शुक्रवार को तड़के घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।