Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 12, 2017 - 16:59:39 PM


Title - दुर्घटनाग्रस्त होने से बची नौचंदी एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 12, 2017 - 16:59:39 PM

कटघर यार्ड में शुक्रवार सुबह नौचंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल - बाल बच गयी | चटकी लाइन से गुजरते समय चालक को झटका लगा तो उसने ट्रेन रोक ली | एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही और रामपुर मुरादाबाद के बीच यातायात प्रभावित रहा | 
नौचंदी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह छह बजकर चालीस बजे कटघर से मुरादाबाद की ओर बढ़ रही थी | गोविन्द नगर के पास इंजन को तेज झटका लगा तो चालक डीके शर्मा ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए | चेक कि लाइन चटकी और टूटी निकली | 
टूटी लाइन पर इंजन से दूसरी बोगी का पहिया था | चालक ने वाट्सएप्प से फोटो लेकर कंट्रोल रूम को भेजा तो तत्काल रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया | तकनीकी अधिकारी व् कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और टूटी लाइन की क्लिपिंग करने बाद सुबह सात बजकर पच्चीस बजे ट्रेनों को धीमी गति से चलना पड़ा | इसके चलते सत्याग्रह, इंटरसिटी, वाराणसी, गरीब रथ, जनसेवा एक्सप्रेस, जान साधारण एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, दिल्ली स्यालदाह एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनों का सञ्चालन बाधित हुआ | 

-HINDI -