Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 24, 2016 - 22:43:03 PM


Title - दुर्ग - रायगढ़ विशेष गाड़ी बंद होने से यात्रियों में रोश
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 24, 2016 - 22:43:03 PM

दुर्ग से चलकर रायगढ़ जाने वाली विशेष गाड़ी ने शुक्रवार को अपना आखिरी फेरा ले लिया है और रेल प्रशासन ने इसे बंद करने की घोषणा कर दी है| इस निर्णय से हालाँकि छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, चंपा और रायगढ़ के यात्रियों में खासी निराश है पर रेलवे का कहना है की उसके लिए ये गाड़ी घाटे का सौदा साबित हो रही थी|
यात्रियों की माने तो ट्रेन बंद करने की बजाय उसे बगैर आरक्षण के दुर्ग से नौ बजे रवाना किया जाना चाहिए| रेलवे ने इस ट्रेन को 24 दिसम्बर को बंद कर दिया था जिस वजह से रायगढ़, खरसिया, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, दुर्ग और रायपुर के यात्रियों को अब काफी परेशानी होगी|
यात्रियों ने मांग की है की इस ट्रेन को अगर नौ बजे दुर्ग से रवाना किया जाएगा तो दक्षिण बिहार और गोंडवाना एक्सप्रेस के मध्य अंतराल को ये कम कर देगी जिससे यात्री संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी|