Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 02, 2018 - 11:28:18 AM


Title - दुर्ग - फिरोजपुर - दुर्ग साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस का शुभारम्भ
Posted by : RailEnquiry Admin on May 02, 2018 - 11:28:18 AM

एक मई को दुर्ग - फिरोजपुर - दुर्ग अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारम्भ मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा किया गया | उद्घाटन समारोह में इस ट्रेन की विशेषताएं गिनाई गईं साथ ही साथ यात्रियों के लिए इससे होने वाली सुविधा का भी जिक्र किया गया | इस ट्रेन में यात्रा करना बेहद ही सस्ता है क्योंकि इस ट्रेन में सिर्फ सामान्य श्रेणी के डिब्बे ही लगाए जाते हैं | दूसरी तरफ इस ट्रेन के सुपरफास्ट होने के कारण ये समय भी कम लेती है | अनारक्षित डिब्बे होने के कारण यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन भी नहीं कराना पड़ता | 


अंत्योदय एक्सप्रेस में एलएचबी डिब्बे लगाए जाते हैं जिनमे विनायल कोटेड डिज़ाइन, आरामदायक सीटें, एलईडी लाइट, सभी सीटों पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, स्वच्छ पानी, कनेक्टेड बोगी, एक्वागार्ड जैसी सुविधाएं इस ट्रेन में उपलब्ध हैं |


नियमित रूप से 22895 दुर्ग - फिरोजपुर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस छह मई से दुर्ग से सुबह सात बजकर दस मिनट पर रवाना होगी और बिलासपुर, झाँसी, दिल्ली होते हुए सोमवार को दोपहर एक बजे फिरोजपुर कैंट पहुंच जाएगी |


फिरोजपुर से ये गाड़ी 8 मई से मध्यरात्रि 12  बजकर 20  मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे दुर्ग पहुंच जाएगी |


इस ट्रेन की पूरी समय सारिणी ऊपर चित्र में दी गयी है |