Indian Railways News => Topic started by Jitendar on May 26, 2012 - 12:00:19 PM


Title - दुरंतो एक्सप्रेस नहीं अब सुपरफास्ट ट्रेन
Posted by : Jitendar on May 26, 2012 - 12:00:19 PM

अमृतसर. 24 अगस्त 2011 को शुरू हुई अमृतसर-चंडीगढ़ दुरंतो बंद की जा रही है। 11 सितंबर से इसकी जगह अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट चलेगी। जालंधर और लुधियाना में इसका स्टापेज होगा। ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया गया है।




शुरुआत से ही घाटे के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। फिरोजपुर के डीआरएम एनसी गोयल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 11 सितंबर से सुपरफास्ट ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। गौरतलब है कि दुरंतो में पहले दिन भी 256 यात्रियों ने ही सफर किया था। 1428 सीटों वाली दुरंतो एक्सप्रेस में 300 से ज्यादा यात्री नहीं जा रहे थे।