Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 19:46:07 PM


Title - दीपावली पर चलने वाली विशेष गाड़ियों में तीन ग्वालियर से होकर जाएंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 19:46:07 PM

08791 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेसः मंगलवार और शुक्रवार सुबह 07:05 पर दुर्ग से चलकर रात 11:05 बजे उसी दिन ग्वालियर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 04:30 बजे ये निजामुद्दीन पहुचाएगी|
08792 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेसः ये गाडी शनिवार और बुधवार सुबह 08:30 बजे निजामुद्दीन से चलेगी और दोपहर 02:10 बजे ग्वालियर होते हुए सुबह 06:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
04426 निजामुद्दीन कोचुवेली एक्सप्रेसः शनिवार सुबह 05:55 बजे निजामुद्दीन से चलकर सुबह ही 10:58 पर ग्वालियर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 04:38 बजे निजामुद्दीन| 
04425 कोचुवेली-निजामुद्दीन एक्सप्रेसः कोचूवेली से बुधवार सुबह 11:00 बजे चलकर बुधवार को ही रात 9 बजे ग्वालियर और अगले दिन सुबह 04:38 बजे निजामुद्दीन पहुँच जाएगी|
02125 नागपुर अमृतसर एक्सप्रेसः ये गाडी शाम 05:50 बजे नागपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 07:05 पर ग्वालियर और रात 09:05 बजे ये अमृतसर पहुँच जाएगी | इस गाडी के चलने का दिन शनिवार है|
02126 अमृतसर नागपुर एक्सप्रेसः सुबह 04:20 बजे अमृतसर से रवाना होकर दोपहर 03:48 बजे ग्वालियर होते हुए अगले दिन सुबह 04:25 बजे नागपुर पहुंचेगी| इसके चलाने का दिन सोमवार है |