Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 11:31:54 AM


Title - दिसंबर से कानपुर जोकर चलेगी काठगोदाम एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 11:31:54 AM

दिसंबर से बरेली के लिए काठगोदाम - हावड़ा एक्सप्रेस को कासगंज - मथुरा के रस्ते चलाया जाएगा जो बरेली होते हुए जाएगी | इज्जतनगर मंडल के डीआरएम ने सोमवार को बताया कि रेलवे बोर्ड ने इसकी सहमति दे दी है | डीआरएम ने मंधना से कल्याणपुर और कल्याणपुर से रावतपुर स्टेशन तक ट्रैक का मोटर ट्रॉली निरीक्षण किया | सिग्नल प्रणाली और गेटों को देखा | स्टेशन का निरीक्षण भी किया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए | रावतपुर स्टेशन के टूटे प्लेटफार्म देख नाराजगी जाहिर की | 
टीम ने फर्रुखाबाद रूट पर गुरसहायगंज, कन्नौज, बिल्हौर स्टेशन का निरीक्षण किया| जल्द ही कानपूर - फर्रुखाबाद मार्ग का विद्युतीकरण होगा, मथुरा साइट पर काम चल रहा है | ट्रैक कि सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग बढ़ने के निर्देश दिए गए हैं | बरेली के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाने कि योजना है | हालाँकि इसकी अनुमति रेलवे मंत्रालय को देनी है | इसकी अनुमति रेलवे मंत्रालय को अभी देनी बाकी है | 

-HINDI-

Title - Re: ?????? ?? ?????? ???? ????? ???????? ?????????
Posted by : on Sep 11, 2017 - 22:53:56 PM

Siwan m time kya hoga tab