Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 30, 2017 - 11:59:41 AM


Title - दिसंबर तक चलेंगी रक्सौल से सिकंदराबाद और हैदराबाद जाने वाली विशेष ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 30, 2017 - 11:59:41 AM

रेलवे ने रक्सौल से हैदराबाद और सिकंदराबाद के लिए चलाई जाने वाली विशेष गाड़ी के फेरे बढ़ा दिए हैं  | ये घोसणा दशहरा, दीपावली और छठ को देखते हुए की गयी है | अब दोनों ट्रेने तीन दिसंबर तक चलेंगी | पर्व के बाद तक इस विशेष ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आने जाने में काफी सहूलियत मिल जाएगी | झारखण्ड के बोकारो, रांची, सिकंदराबाद और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी क्यूंकि इन ट्रेनों में एसी से लेकर स्लीपर तक बहुत सी सीटें  खाली हैं | 
उधर धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंद होने के बाद निरस्त हुई ट्रेनों में दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है जबकि निरस्त हुई रक्सौल-हैदराबाद और दरभंगा-हैदराबाद को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है | पहले यह गाड़ियां ये 31 जुलाई तक ट्रायल के रूप में चलनी थीं। लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए इसे अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।दोनों ट्रेन बोकारो से गोमो, पारसनाथ कोडरमा, गया, नवादा, किऊल, जमालपुर, मुंगेर पुल व बेगूसराय होकर दरभंगा जाएगी।

-HINDI-