Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:39:20 PM


Title - दिल्ली से लखनऊ की ट्रेन है होली से पहले वाली तिथियों पर हुई फुल
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:39:20 PM

मात्र 1 सप्ताह के अंदर - अंदर दिल्ली से लखनऊ की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों की सीटें होली से पहले वाली तिथियों, खासकर 26, 27 और 28 फरवरी को फुल हो चुकी है l अगर आप इन तीनों ही तिथियों में से किसी एक तिथि पर जाने की सोच रहे हैं तो आपको तत्काल का ही सहारा लेना पड़ेगा l

लखनऊ मेल, वैशाली सुपरफास्ट और एसी सुपरफास्ट सहित सभी ट्रेनों ऐसा ही हाल है l क्योंकि तत्काल में भी टिकट अत्यधिक मुश्किल से मिलता है इसलिए यात्रियों को विशेष ट्रेनों का ही सहारा लेना पड़ता है l होली पर घर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेन से सफर करती है जिस कारण सभी सीटें पहले से ही फुल हो जाती हैं  l इस बार भी आरक्षण खुलते ही मुंबई, चंडीगढ़ और दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में सीटें यात्रियों ने बुक करा ली है और सिर्फ बुक ही नहीं कराई बल्कि वेटिंग भी लखनऊ मेल जैसी ट्रेनों में 200 के पार पहुंच चुकी है l

-HINDI-