Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 08, 2017 - 11:44:45 AM


Title - दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 08, 2017 - 11:44:45 AM

परिचालन में आ रही कठिनाइयों के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों का प्रचलन प्रभावित -
नीचे दी गयी ट्रेन 10, 13 और 17 सितंबर को निरस्त रहेगी -
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त या या चलाई जाएंगी -
15273 रक्सौल - दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस का 8 सितंबर को गोरखपुर से प्रस्थान होगा14682 जालंधर सिटी- नई दिल्ली एक्सप्रेस का  8 सितंबर को अंबाला से प्रस्थान होगा
ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से जाएगी -
12557 मुजफ्फरपुर - आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8 सितंबर को मुजफ्फरपुर - छपरा - गोरखपुर के रास्ते जाएगी

-HINDI-