Indian Railways News => | Topic started by ConfirmTicket on Aug 23, 2012 - 15:00:08 PM |
Title - दिल्ली जाना है, नो प्राब्लम, स्पेशल संपूर्ण क्रांति है नाPosted by : ConfirmTicket on Aug 23, 2012 - 15:00:08 PM |
|
एक ओर पटना से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी, संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी व मगध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में आरक्षित टिकट उपलब्ध नहीं है जिसके कारण यात्रियों का आना-जाना मुहाल हो गया है। वहीं दूसरी ओर, रेलवे प्रबंधन द्वारा दिल्ली को जाने वाली भीड़ को कम करने के लिए एलएचबी कोच रैक से चलने वाली स्पेशल संपूर्ण क्रांति का परिचालन शुरू किया गया है। 02393-94 नंबर की इस ट्रेन में के हर श्रेणियों में आरक्षित बर्थ उपलब्ध हैं।इस बाबत मुख्य जन संपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि नई दिल्ली को जाने वाली अन्य ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है जबकि एलएचबी की बेहतर रैक होने के बावजूद कम समय में पहुंचाने वाली इस ट्रेन में अभी सीटें खाली हैं। इस ट्रेन के एसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के साथ ही स्लीपर क्लास में सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 20.00 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय होते हुए दूसरे दिन सुबह में 5.30 बजे कानपुर व 11.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह आनंदविहार से 18.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 9.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। श्री प्रभाकर की मानें तो अगले तीन माह तक इस ट्रेन में काफी सीटें उपलब्ध हैं। |