Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 07, 2018 - 13:07:15 PM


Title - दिल्ली - चंडीगढ़ के बीच तेजस ट्रेन चलने पर संशय
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 07, 2018 - 13:07:15 PM

हादसों को रोकने के लिये रेलवे जल्द ही अपने सिग्नलिंग सिस्टम को हाई टेक करने जा रहा है | रेलवे अब इलेक्ट्रिक  ट्रैक्शन सिस्टम सिग्नल लगाने जा रहा है | रेल मंत्री पियूष गोयल सोमवार रात को जीरकपुर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे | विशेष बातचीत में गोयल ने बताया कि चंडीगढ़ - दिल्ली के बीच तेजस चलने पर संशय है | 
रेलवे जल्द अपने तमाम सिग्नल्स को बदल उनकी जगह हाई टेक सिग्नल ला रहा है | ये सिग्नल सिस्टम पूरी तरह से कंप्यूटर संचालित होंगे | इन सिग्नलों के लगने से रेलवे हादसों पर पूरी तरह से रोक लगेगी | इसके अलावा दूध के मौसम में भी इन सिग्नलों को लगाने का फायदा मिलेगा |
उधर दिल्ली रूट पर सुपरफास्ट ट्रेन तेजस चलेगी या नहीं, इसको लेकर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता | रेल मंत्री के अनुसार अभी हाल ही में वो शताब्दी से आये थे जिसमे ज्यादातर सीटें खाली थीं | 

-HINDI-