Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 16:53:05 PM |
Title - दिल्ली-कानपुर रूट पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से रेल यातायात प्रभावितPosted by : RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 16:53:05 PM |
|
अलीगढ के पास बरहन-मितावली स्टेशन के बीच में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है| जैसा की होता है बहुत सी ट्रेनों के रूट बदले गए और कुछ ट्रेनों को बहुत देर से रवाना किया गया|कुछ ट्रेनें जैसे मगध एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वापस हाथरस गयीं और वहां से पहले गाजियाबाद भेज गया; फिर वहां से वे पलवल के रास्ते आगरा टूंडला की ओर गयीं| जबकि टी ए डी पैसेंजर अलीगढ में काफी देर तक खड़ी रहीं|इससे यात्रियों को हमेसा की तरह बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि ना तो उन्हें ट्रेनें समय पर मिली और उनके पैसे वापस करने के लिए हंगामे का सहारा लेना पड़ा|मजेदार बात ये है की रेलवे टिकेट वापिस तो कर रहा था पर पूरे पैसे वापिस नहीं कर रहा था| हंगामे के बाद ही पूरे पैसे वापिस हुए|करीब दोपहर एक बजे तक रेल यातायात दिल्ली-कानपुर रूट पर सामान्य हो गया था| |