Indian Railways News => Topic started by railenquiry on Jun 22, 2013 - 09:30:44 AM


Title - दिल्ली, अंबाला व लखनऊ को स्पेशल ट्रेन
Posted by : railenquiry on Jun 22, 2013 - 09:30:44 AM

सड़क मार्ग खुलने से आपदा में फंसे लोग धर्मनगरी पहुंचने लगे हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम लगा है। इन्हें सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने गुरुवार को लखनऊ, दिल्ली और अंबाला के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। एक अतिरिक्त रैक भी रिजर्व रखा है। जरूरत पड़ने पर गाड़ियों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं।
प्राकृतिक आपदा में फंसे लोग धीरे- धीरे धर्मनगरी पहुंचने लगे हैं। बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार स्टेशन पर डेरा जमाए हैं। सभी को घर पहुंचने की जल्दी है, लेकिन ट्रेनें सीमित हैं। यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने गुरुवार को लखनऊ, दिल्ली और अंबाला के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लखनऊ के लिए शाम आठ बजे, दिल्ली के लिए रात नौ और अंबाला के लिए रात साढ़े दस बजे ये ट्रेनें यात्रियों को लेकर रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन के सभी कोच जनरल होंगे। इसके अलावा एक रैक भी रिजर्व रखा है। स्थानीय अफसरों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और इसके फेरे भी बढ़ाये जा सकते हैं।
अतिरिक्त टिकट काउंटर खुले
टिकट लेने में यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन पर दो अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले हैं। इनमें एक अनारक्षित (यूटीएस) और दूसरा आरक्षित टिकट काउंटर (पीआरएस) है। आरक्षित काउंटर पर यात्री रिफंड आदि रात दस बजे तक ले सकते हैं।