Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Apr 23, 2012 - 18:00:11 PM


Title - दाहोद डबल लाइन से जुड़ेगा महू
Posted by : riteshexpert on Apr 23, 2012 - 18:00:11 PM

दाहोद योजना में राऊ तक ही रेल पटरी डाली जा रही थी, लेकिन अब महू तक डाली जाएगी। इसके लिए महू में इंजीनियरों ने दौरा किया। इंदौर से महू अब डबल लाइन हो जाएगी।

छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का काम जल्दी शुरू होने वाला है। वहीं राऊ से 9 कि.मी. बड़ी लाइन भी बिछाई जाएगी। इससे महू और राऊ के साथ इंदौर के लोगों को भी फायदा होगा। इंदौर में स्टेशनों पर खड़ी रहने वाली गाड़ियां राऊ से महू तक भेजी जा सकेंगी। इसके लिए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नागेश नामजोशी ने प्रस्ताव रेलवे को भेजा था। रेलवे ने मुख्यालय से इंजीनियरों को देखने के लिए भेजा। अगले सप्ताह सर्वे शुरू हो जाएगा। उसके बाद लाइन डालने का काम होगा। कम दूरी की लाइन है, इसलिए यह काम दाहोद लाइन के राउ तक आने के पहले ही हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने बजट भी स्वीकृत कर दिया है। नामजोशी ने बताया कि 9 कि.मी. के उनके प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। अब महूवालों को डबल लाइन मिलेगी और इंदौरवालों को भी इसका फायदा होगा।