Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 16, 2016 - 10:15:23 AM


Title - दस हजार की बजाय पांच हजार के टिकट पर करेगा उत्तर रेलवे तुरंत पैसे वापस
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 16, 2016 - 10:15:23 AM

बीते दिनों उत्तर रेलवे ने निरस्त टिकटों पर तुरंत पैसे वापस करने पर पूर्णतया रोक लगा दी थी| छोटे से छोटे टिकट पर वो पैसे वापस नहीं कर रहा था; हालाँकि ये रोक अब वापस ले ली गयी है पर 5000 रूपए के टिकट तक ही सीमित रहेगी|
विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद रेलवे टिकट काउंटर पर टिकटों की बिक्री में काफी तेजी देखी गयी जिस कारण रेलवे काउंटर्स पर कॅश की समस्या उत्पन्न हो गयी क्योंकि बहुत से लोग टिकट बुक कराकर निरस्त करा रहे थे जिससे की उनके 500  और 1000  के नोट के बदले 100  के नोट में पैसे वापस मिल जाएँ|
ये देखते हुए रेलवे ने 10,000 रूपए तक के ही टिकट पर पैसे वापस की घोषणा की थी पर उत्तर रेलवे ने उसे पांच हजार तक ही रखा है|
चीफ कमर्शियल मेनेजर ने पांच हजार से ऊपर टिकटों को 15  से 20  दिनों में टीडीआर के माध्यम से रिफंड की बात कही है|

-HINDI-