Indian Railways News => Topic started by railgenie on Apr 19, 2012 - 18:00:15 PM


Title - दस महीने में भी मेरठ नहीं पहुंच पाई किसान एक्सप्रेस!
Posted by : railgenie on Apr 19, 2012 - 18:00:15 PM

सिरसा. रेलवे की हरी झंडी के बावजूद किसान एक्सप्रेस दिल्ली से आगे नहीं बढ़ पा रही। दिल्ली से मेरठ तक केवल 45 किलोमीटर का वाया तय करने में एक्सप्रेस को महीनों लग रहे हैं। लोगों की मांग पर रेलवे ने बठिंडा से दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस को मेरठ तक भेजने का आश्वासन दिया था।




एक जुलाई 2011 से किसान एक्सप्रेस को मेरठ तक की हरी झंडी मिली हुई है मगर समय सारिणी के अभाव में योजना में अधर में लटकी हुई है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने ट्रेन को मेरठ तक चलने की मंजूरी दे दी मगर समय सारिणी बनाना भूल गए हैं जिसका खामियाजा सवारियों को भुगतना पड़ रहा है।