Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Sep 17, 2012 - 03:00:04 AM |
Title - दस ट्रेनों को गया खंगाला, धरे बेटिकटPosted by : puneetmafia on Sep 17, 2012 - 03:00:04 AM |
|
अंबाला: बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की खैर नहीं है। रेल अधिकारियों ने और स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। इसी के चलते शुक्रवार को शिकंजा कसते सीनियर डीसीएम जीएम सिंह ने नेतृत्व में दस ट्रेनों को खंगाला। इसमें करीब पौने दौ सौ यात्री बिना टिकट के पाए गए। रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को पकड़ लिया और उन्हें जुर्माना ठोका। जबकि स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा का चेकिंग अभियान देर सायं तक जारी रहा। रेलवे में बेटिकट यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में दस ट्रेनों की जांच की गई। जांच में 33 टीटीई और चार आरपीएफ के जवान रहे। निरीक्षण में 179 यात्री बिना टिकट के पाए गए। जिन्हें रेलवे के कर्मियों ने मौके से पकड़ लिया। इसके बाद यात्रियों से 62446 रुपए बरामद किए गए। इन ट्रेनों में की गई जांच बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर (12925), अमृतसर से जयनगर(14674), जयनगर से अमृतसर(14673), अमृतसर से दादर(11058), अमृतसर से टाटानगर(18104), जम्मू से इंदौर(12920), जम्मू से बांद्रा टर्मिनल(12472), नांदेड से अमृतसर(12715), अंबाला से धूरी(1 यूडी), नांगल डेम से अंबाला(2 सन)। |