Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 18, 2012 - 15:19:08 PM |
Title - दलालों पर नजर रखेगी संयुक्त टीमPosted by : railgenie on Jul 18, 2012 - 15:19:08 PM |
|
जंक्शन आरक्षण केंद्र पर टिकट दलालों की आमद रोकने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने सीसीटीवी कैमरे को लगाने के साथ ही रेल कर्मियों और रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीम गठित की है।तत्काल टिकट आरक्षण के लिए जंक्शन पर एक अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करने से यात्रियों को कुछ राहत मिली है। दुबारा टोकन संख्या के प्रदर्शन से टोकन लेने के लिए पुन: लाइन में लगने से मुक्ति मिली है। टिकट काउंटरों पर तैनात कर्मियों के टी-ब्रेक में परिवर्तन का लाभ भी यात्रियों को मिल रहा है। इसका लाभ दलाल किस्म के लोग न उठा पाएं इसके लिए रेलवे की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। आरक्षण काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद अब रेलवे कर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल की टीम गठित की गई है जो आरक्षण केंद्र पर निगाह रखेगी। हाल ही में इस टीम ने एक टिकट दलाल को जंक्शन आरक्षण केंद्र से दबोचा था। |