Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Aug 06, 2012 - 00:01:12 AM |
Title - दलाली करते दबोचा रेल अधिकारीPosted by : railenquiry on Aug 06, 2012 - 00:01:12 AM |
|
आगरा। राजा मंडी स्टेशन पर दलालों का बोलबाला है। शनिवार को यात्रियों ने एक रेल अधिकारी को दलाल से पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। हंगामा देख आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। वहीं हंगामे के बीच दलाल मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद रेलवे मामले को बेबुनियाद बताते हुए लीपापोती करने लगा। मामले में यात्रियों ने रेलवे को लिखित शिकायत दी है।शनिवार को फ्रैंड्स कालोनी निवासी सुधीर टंडन, राजा मंडी स्टेशन पर तत्काल टिकट बुक कराने पहुंचे थे। करीब दस बजे वह बुकिंग काउंटर पर लाइन में लगे थे। सुधीर ने कहा कि स्टेशन पर बने पूछताछ काउंटर पर बैठा अधिकारी दलालों से पैसे ले रहा था और उन्हें तत्काल की टिकट उपलब्ध करा रहा था। उन्होंने बताया एक बार तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन ऐसा चार बार हुआ। यह देख उन्होंने उससे पूछताछ करनी चाही, तो वह अभद्रता पर उतर आया। इसके बाद यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच हंगामे का फायदा उठाकर दलाल फरार हो गया।हंगामा होता देख आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि रेलवे अधिकारी आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उक्त अधिकारी के बचाव में जुट गए हैं। मामले में यात्रियों ने रेलवे को लिखित शिकायत भी दी है। वहीं पीआरओ भूपिंदर ढिल्लन ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसा हुआ है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। |