Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on May 14, 2012 - 06:01:19 AM |
Title - दमदम स्टेशन में सिलसिलेवार विस्फोट की धमकी से दहशतPosted by : puneetmafia on May 14, 2012 - 06:01:19 AM |
|
कोलकाता : दमदम स्टेशन के विभिन्न जगहों में रविवार 13 मई को सिलसिलेवार विस्फोट करने की धमकी भरे एक पत्र ने इन दिनों पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। दमदम जीआरपी सूत्रों के मुताबिक उत्तर 24 परगना के घुघुडांगा पुलिस फाड़ी के पुलिस कर्मियों को शनिवार सुबह एक पत्र मिला। पत्र बांग्ला भाषा में लिखा गया था, जिसमें पत्र मिलने के अगले दिन यानी रविवार को दमदम स्टेशन में सिलसिलेवार विस्फोट होने की बात कही गई है। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस के साथ जीआरपी के अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। पत्र मिलने के साथ लगातार दमदम स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर रखे सामानों की खोजी कुत्ते के सहायता से तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से भी स्टेशन में हो रही सभी हरकतों पर नजर रखी जा रही है। इस संबंध में डीसी बैरकपुर सोलमन निशा कुमार ने बताया कि पत्र बांग्ला भाषा में लिखा गया है। वह पत्र किस डाक से यहां लाया गया और किस डाकघर में बुक किया गया था। इसके बाहर लिफाफे पर लगे मोहर धुंधले होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में कोलकाता पुलिस के एसटीएफ विभाग से भी मदद ली जा रही है। इस तरह के पत्र किसी ने शरारत के तहत भेजा होगा पुलिस इसकी भी आशंका लगा रही है, क्योंकि इस तरह के पत्र इसके पहले भी अधिकारियों को मिल चुके है, जिसके बाद छानबीन में अधिकारियों के हाथों कुछ भी नहीं लगा था। फिलहाल पूरे दमदम स्टेशन के आसपास आवाजाही के मार्ग की भी तलाशी ली जा रही है। इसके साथ किसी भी संदिग्ध लोगों को देखते के साथ ही गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गए है। |