Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 17, 2018 - 13:08:05 PM


Title - दतिया और करारी स्टेशन के बीच नया स्टेशन, झाँसी कि ट्रेनों के लिए सुविधा
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 17, 2018 - 13:08:05 PM

 दतिया और करारी के बीच बने नए रेलवे स्टेशन अम्बावाय का नाम बदलकर चिरुला कर दिया गया है | सोमवार से यह स्टेशन तकनीकी रूप से काम करने लगा | छह महीने बाद इस स्टेशन को यात्रियों के लिए खोला जाएगा |

रेल प्रशासन ने झाँसी से 15 किलोमीटर दूर करारी - दतिया सेक्शन के बीच बने नए रेलवे स्टेशन का नाम अम्बावाय कि जगह चिरुला का दिया है | हालाँकि, अभी तक अम्बावाय नाम ही अभिलेखों में चल रहा था | नॉन-इंटरलॉकिंग व्यवस्था से जुड़ने के बाद सोमवार से यह स्टेशन तकनीकी रूप से काम करने लगा | इस स्टेशन कि सीआईआरएल कोड दिया गया है | अभी तक दतिया और करारी दोनों स्टेशन के मास्टरों को तालमेल बनाकर ट्रेनें चलनी पड़ती थीं, लेकिन अब दतिया को चिरुला और करारी को चिरूला से तालमेल बनाकर ट्रेनें चलानी होंगी | बताया गया है कि इस स्टेशन पर अप और डाउन के प्लेटफार्म को पूर्ण विकसित करने और यहाँ एक ब्रिज बनने का काम होना है | इस काम में छह महीने का वक्त लगेगा | यह काम पूरा होने पर ही इस स्टेशन को यात्रयों के लिए खोला जाएगा |
मालूम हो कि ग्वालियर कि तरफ से आने वाली ट्रेनों को कभी - कभार झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जगह न होने के कारण अभी करारी और दतिया स्टेशन पर रोकना पड़ता है | झाँसी से करारी नौ किलोमीटर और दतिया 28 किलोमीटर दूर है |