Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 20, 2017 - 11:39:12 AM


Title - दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें रेल लाइन ब्लॉक के कारण प्रभावित
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 20, 2017 - 11:39:12 AM

महेंद्रवाड़ी में अराक्कोनम - काटपाड़ी खंड के बीच रेल लाइन ब्लॉक के कारण निम्न ट्रेनें प्रभावित होंगी-

21 जून को -

  • 22645 इंदौर - तिरुवनंतपुरम अहिल्यानागरी एक्सप्रेस 2 घंटे और 30 मिनट की देरी से जोलारपेट्टई पहुंचेगी।
  • 13351 धनबाद - अलाप्पुझा एक्सप्रेस कम से कम 20 मिनट की देर से जोलारपेट्टई पहुंचेंगी।

22 जून को -

  • 12521 बरौनी - एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्स्प्रेस 2 घंटे और 30 मिनट की देर से जोलारपेट्टई पहुंचेगी।
  • 13351 धनबाद - अलाप्पुझा एक्स्प्रेस जोलारपेट्टई कम से कम 10 मिनट देरी से पहुंचेगी

23 जून को -

  • 22637 चेन्नई सेंट्रल - मंगलौर सेंट्रल वेस्ट कोस्ट एक्स्प्रेस 40 मिनट की देर से जोलारपेट्टई पहुंचेगी।

25 जून को -

  • 12511 गोरखपुर - तिरुवनंतपुरम राप्तीसगर एक्स्प्रेस 3 घंटे देरी से जोलारपेट्टई पहुंचेगी।
  • 13351 धनबाद - अलाप्पुझा एक्स्प्रेस 45 मिनट की देरी से जोलारपेट्टई पहुंचेगी |
-HINDI-