Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 16, 2018 - 08:52:56 AM


Title - दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे ने किया अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप लांच
Posted by : RailEnquiry Admin on May 16, 2018 - 08:52:56 AM

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मोबाइ्रल पर पेपर रहित अनारक्षित टिकट की सुविधा का प्रारम्भ किया गया है।   

यह सुविधा कुल 78 स्टेशनो में प्रारम्भ की गई है। मोबाइ्रल पर पेपर रहित इस सुविधा का लाभ लेने हेतु निम्न सुविधा का होना आवश्यक है:- 

  • ये सुविधा एंड्रायड मोबाईल फोन पर उपलब्ध है। 
  • इस सुविधा हेतु यूटीएस एप को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। 
  • टिकट क्रय करने हेतु स्टेशन से अधिकतम 5कि.मी. एवं कम से कम 25 मीटर की दूरी से टिकट बुक करना है। यह प्रक्रिया स्टेशन परिधी के 25मीटर की भीतर से टिकट क्रय नही की जा सकती है। 
  • यात्री द्वारा सभी तरह के अनारक्षित टिकट क्रय किये जा सकते है जिनमे मासिक सीजन टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट की शामिल है। 
  • टिकट क्रय करने के पश्चात उसके रद्द करने का कोइ विकल्प नही है। 
  • लॉग इन के पश्चात क्रयकर्ता द्वारा विकल्प में जाकर Paperless screen का चयन करना है । 
  • टिकट के क्रय करने हेतु उसका मूल्य चुकाने बाब्त निम्नलिखित प्रणाली निर्धारित की गई है। 
  • अनारक्षित टिकट काउंटर पर 100/- रू. से लेकर अधिकतम 10,000/-का रिचार्जत् R - वालेट पर कर सकते है तथा अन्य निम्न माध्यम से भी यह प्रक्रिया की जा सकती है जिसमे वर्तमान में 5 प्रतिशत का प्रत्येक रिचार्ज अतिरिक्त बोनस दिया प्रदान किया जाएगा। 
  • यात्री द्वारा R-Wallet रिचार्ज किये बिना भी अन्य विकल्प द्वारा टिकट बुक किया जा सकता है । 
  • यात्रा का आरम्भ टिकट क्रय करने के तीन घंटे के अन्दर करना होगा। 
  • यात्रा के दौरान यात्री चल टिकट निरीक्षक को जांच के दौरान अपने एंड्रायड मोबाईल पर टिकट को दिखाकर पुष्टि करना अनिवार्य होगा।