Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Sep 19, 2013 - 00:00:43 AM


Title - थावे से होकर कोलकाता को जाएगी स्पेशल ट्रेन
Posted by : puneetmafia on Sep 19, 2013 - 00:00:43 AM

पूर्वोतर रेलवे के सिवान-थावे रेलखंड पर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन कोलकाता से गोरखपुर के बीच किया जाएगा। पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या- 03131 अप कोलकता से 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी तथा थावे में तीन बजकर 50 मिनट पर पहुंची एवं आठ बजकर दस मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। ये ट्रेनें छह नवंबर, 13 नवंबर और 20 नवंबर को कोलकत्ता से गोरखपुर आयेगी। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर-कोलकाता गाड़ी संख्या 03132 डा. गोरखपुर से 12 बजे चलेगी तथा थावे में 15 बजकर 35 पर पहुंचेगी। उसके बाद कोलकाता में आठ बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी। यह ट्रेन सात नंवबर, 14 नवंबर और 21 नवंबर को गोरखपुर से कोलकाता जाएगी। साप्ताहिक ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है।