Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 10, 2016 - 09:39:27 AM


Title - त्यौहार की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष रेलवे नई 2900 विशेष गाड़ियां चलाई हैं
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 10, 2016 - 09:39:27 AM

भारतीय रेल की औसत गति पिछले पांच सालों में भले ही घटी हो पर विशेष रेल गाड़ियों की संख्या इस त्यौहार के समय आज तक की सबसे ज्यादा पहुँच गयी है| भारतीय रेलवे अभी तक 2900 विशेष गाड़ियों को चलाने के लिए हरी झंडी दिखा चुका है जो की अभी तक की सबसे ज्यादा सांख्य तो है ही अपितु पिछली वर्ष की तुलना में 300 ज्यादा है|
रोजाना 10 लाख यात्रियों का टिकट इस भीड़ भरे समय पर नहीं हो पा रहा है| सबसे ज्यादा यात्री नई दिल्ली के आनंद विदर ट्रर्मिनल पर फंसे हुए हैं, इसके अलावा लोकमान्य तिलक ट्रर्मिनल, हावड़ा, पुणे और जम्मू तवी में भी भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ है|
रेलवे ने विशेष गाड़ियां तो खूब चलाई हैं पर अधिकारियों की माने तो पहले से ही ट्रेनों की संख्या ज्यादा होने की वजह से पटरियों पर उनकी छमता से ज्यादा दबाव पड़ रहा है और विशेष गाड़ियों का अतिरिक्त भार वहन करना बहुत मुश्किल भरा होगा| रेल गाड़ियों के अपने गंतव्य पर सही समय पर न पहुँचने का ये एक बहुत बड़ा कारण है|
विशेष गाड़ियों के अलावा भी रेलवे बहुत सी ट्रेनों में 800 अतिरिक्त डिब्बे स्थाई रूप से लगाएगा जिनमे से 330 डिब्बे तो लगाए भी जा चुके हैं|