Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 14:13:56 PM


Title - त्योहारों पर चलेंगी एक दर्जन विशेष ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 14:13:56 PM


दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे में एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. रेलवे बोर्ड से हाँ होनी बाकी है. 
स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर, छपरा, मंडुआडीह और लखनऊ से दिल्ली, अमृतसर, मुंबई, गुवाहाटी और कोलकाता रूट पर चलायी जाएंगी. इसमें से कुछ सामान्य, कुछ ऐसी तथा जान साधारण एक्सप्रेस ट्रेनें  भी होंगी. 
दीपावली और छठ पर्व के समय सिल्ली, पंजाब, मुंबई, कोलकाता और दक्षिण भारत से चलने वाली गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्कक्रांति, गोरखपुर एलटीटी, और अमरनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनें पहले से ही फूल हो चुकी हैं. एक से पंद्रह नवंबर तक आने जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हैं जिस कारण कन्फर्म टिकट मिल पाना नामुमकिन सा है.
अक्सर खाली चलने वाली हमसफ़र ट्रेन में भी वेटिंग में टिकट मिल रहा है. जिन याटिर्यों को टिकट नहीं मिला है वो या तो तत्काल के भरोसे रहते हैं या विशेष ट्रेनों के. हालाँकि विशेष ट्रेनों की घोसणा में रेलवे इस वर्ष विलम्ब कर रहा है. रेलवे का कहना है कि अगले सप्ताह से विशेष ट्रेनों की घोसणा शुरू हो सकती है.