Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 06, 2016 - 22:08:23 PM


Title - त्योहारों के अवसर पर वाराणसी-मुम्बई और वाराणसी-पुणे के बीचक स्पेशल ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 06, 2016 - 22:08:23 PM

उत्तर रेलवे ने नवरात्र और दिवाली को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सहूलियत के लिए काशी से मुम्बई तक एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है| ये ट्रेन सुपरफास्ट बनके हर हफ्ते एक बार २५ अक्टूबर से २२ नवम्बर तक चलेगी|
२५ अक्टूबर को ये ट्रेन मुम्बई से दोपहर ३:४० पर रवाना होगी और वाराणसी से मुम्बई के लिए हर मंगलवार दोपहर २:४० पर जाएगी| २३ नवम्बर तक ये ट्रेन पांच बार मुम्बई जाएगी|
इसके अलावा पुणे के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी जो पुणे से हर गुरुवार को शाम ५ बजे वाराणसी को आएगी और वाराणसी से रात ९:५५ पर पुणे के लिए जाएगी | ये ट्रेन २७ अक्टूबर से चलाई जाएगी जो वाराणसी और मुम्बई के बीसीजी पाँच फेरे लगाएगी|