Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jun 28, 2012 - 15:00:30 PM |
Title - तेज गति की उम्मीद, निकासी पर असंतोष 9414040Posted by : puneetmafia on Jun 28, 2012 - 15:00:30 PM |
|
दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर-गोकुलपुर डबल लाइन के दोहरीकरण योजना से संभाग में जहां ट्रेनों के परिचालन मेंतेजी आने की उम्मीद की जा रही है, वहींनिकासी द्वार को लेकर कहीं-कहींअसंतोष की स्थिति भी देखने को मिल रही है। रेल प्रशासन इस स्थिति से निपटने में जुटा है। बताते चलें कि खड़गपुर-मेदिनीपुर रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है। रेल सूत्रों का कहना है कि मेदिनीपुर से गोकुलपुर के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण पूरा हो चुका है, जबकि गोकुलपुर से खड़गपुर के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। |