| Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:36:47 PM |
Title - तीसरे दिन गोरखपुर पहुंची गोरखधाम सुपरफास्टPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:36:47 PM |
|
|
ट्रेनों के चलने का समय पूरी तरह बेपटरी हो चुका है l एक भी ट्रेन समय से नहीं चल रही है l हैरान करने वाली बात तो यह है कि पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख ट्रेनों में शुमार गोरखपुर सुपरफास्ट तीसरे दिन गोरखपुर पहुंची l इस दौरान यात्री पानी को भी तरस गए l 11 नवंबर को हिसार से चलने वाली 12556 गोरखधाम सुपरफास्ट सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंची l 13 नवंबर को ही 12553 नई दिल्ली बरौनी वैशाली एक्सप्रेस और 12554 नई दिल्ली बरौनी वैशाली एक्सप्रेस लगभग 9 से 10 घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची l यह हालात तब है जब कोहरा तेज नहीं है l जिस दिन घना कोहरा होगा उस समय ट्रेनें कितनी देरी से होंगी इसका थोड़ा भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है l मंगलवार को भी पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली लगभग सभी गाड़ियां दो से 24 घंटे की देरी से चली l यात्री परेशान रहे; ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर रेलवे प्रशासन भी बैकफुट पर आ गया है l |