Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 12:49:17 PM


Title - तीसरे चरण की मेट्रो लाइन चालो होने से घटेगा किराये का बोझ
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 12:49:17 PM

आगामी 10 अक्टूबर से मेट्रो किराये में बढ़ोतरी प्रस्तावित है और इस कदम का सड़कों से लेकर सियासी हलकों तक में विरोध हो रहा है | हालाँकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम इसे चुनौती नहीं मानती है | मेट्रो अधिकारियों का मानना है कि अक्टूबर से बढ़ने वाला किराया लोगों को मात्र कुछ दिन ही परेशान करेगा | मेट्रो तीसरे चरण के तहत नेटवर्क विस्तार कार्य मार्च 2018 तक पूरा हो जाएगा | इसके बाद वर्तमान के मुकाबले दिल्ली के कई प्रमुख स्थानों पर पहुँचने में काफी काम दूरी और समय लगेगा | वर्तमान की तुलना में काफी कम मेट्रो स्टेशनों का सफर कर यात्री अपने गंतव्य तक पहुँच जाएंगे और ऐसे में जितना किराया अभी लगता है उससे भी कम किराया यात्रियों को देना पड़ेगा | -HINDI-