Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 27, 2012 - 06:00:20 AM |
Title - तीन स्टेशनों पर होगी ट्रेनों की क्रॉसिंग श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ ट्रैक पर ब्रॉडगेज का काम तेजी से जारीPosted by : puneetmafia on Aug 27, 2012 - 06:00:20 AM |
|
श्रीगंगानगर-!- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ ट्रैक पर ब्रॉडगेज का काम तेजी से जारी है। ट्रैक के बीच आने वाले दो स्टेशनों पर क्रॉसिंग पॉइंट बनाने का काम चल रहा है, जबकि एक स्टेशन पर यह काम पूरा हो चुका है। इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल भी लगाए जा रहे हैं। ट्रैक पर पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। मशीन आते ही पैकिंग शुरू हो जाएगी। ट्रैक पर सितंबर में पहली बार इंजन चलाना प्रस्तावित है। रेलवे को ट्रैक पर 31 मार्च 2013 तक काम पूरा करना है। सूत्रों के अनुसार, 67 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर धोलीपाल में ट्रेन क्रॉसिंग के लिए स्टेशन के दूसरी ओर पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। सादुलशहर व बनवाली में क्रॉसिंग के लिए पटरियां बिछाने का काम चल रहा है। तीनों स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल का काम भी किया जा रहा है। फस्र्ट फेज में चल रहे काम के मद्देनजर ट्रैक पर आने वाले स्टेशनों पर बिल्डिंग वर्क हो चुका है। फतेहसिंहवाला, बुधसिंहवाला, बुगलांवाली, हिरणावाली, जोड़किया स्टेशन पर सिंगल लाइन पटरी बिछाई गई है, क्योंकि यह हॉल्ट है। इस ट्रैक पर आने वाली सभी छोटी पुलियों का निर्माण हो चुका है। बारहमासी नहर पर भी नया पुल बन गया है। छहमासी नहर पर जल्द पुल बनाने का काम शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर रेलवे ने हनुमानगढ़ से सादुलपुर ट्रैक एक अक्टूबर से बंद करने की तैयारी कर ली है। |