Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 08, 2017 - 12:34:06 PM


Title - तीन जोड़ी ट्रेनें वाराणसी स्टेशन पर ब्लॉक के चलते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 08, 2017 - 12:34:06 PM

उत्तर रेलवे वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबल एप्रन निर्माण के लिए ब्लॉक ले रहा है जो 19 दिसंबर तक की अवधि के लिए चलेगा । इस कार्य के चलते, इस अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी -

  • 19519 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस को इलाहाबाद-जौनपुर-बलिया से चलाया जाएगा
  • 19022 मुजफ्फरपुर - वलसाद श्रमिक एक्सप्रेस को बलिया - जौनपुर - इलाहाबाद से चलाया जाएगा
  • 19421 अहमदाबाद - पटना एक्सप्रेस को इलाहाबाद-मिर्जापुर-मुगल सराय से चलाया जाएगा
  • 19422 पटना - अहमदाबाद एक्सप्रेस को मुगल सराय - मिर्जापुर - इलाहाबाद से चलाया जाएगा
  • 19063 उधना - दानापुर एक्सप्रेस को इलाहाबाद-मिर्जापुर-मुगल सराय से चलाया जाएगा
  • 19064 दानापुर - उधना एक्सप्रेस को मुगल सराय - मिर्जापुर - इलाहाबाद से चलाया जाएगा

-HINDI-