Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 28, 2017 - 09:32:41 AM


Title - तीन अहमदाबाद जाने वाली सवारी गाड़ी आंशिक रूप से तीन दिन के लिए निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 28, 2017 - 09:32:41 AM

भारी बारिश के चलते निम्नलिखित गाड़ियों आंशिक रूप से निरस्त कर दिया जाएगा -

  • 54803 जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर 28, 29 और 30 जुलाई को अबू रोड पर निरस्त कर दिया जाएगा और अबू रोड-अहमदाबाद के बीच ये ट्रेन निरस्त कर दी जाएगी 
  • 54805 अहमदाबाद - जयपुर सवारी गाड़ी 28, 29 और 30 जुलाई को अहमदाबाद - अबू रोड के बीच निरस्त कर दिया जाएगा।
  • 54806 जयपुर - अहमदाबाद सवारी गाड़ी को 28, 29 और 30 जुलाई को अबू रोड-अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी |
  • 16335 गाधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस का 28 जुलाई गांधीधाम की बजाय अहमदाबाद से प्रस्थान होगा और गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच ये गाड़ी निरस्त रहेगी |

-HINDI-