Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 16:22:51 PM


Title - तिल्दा स्टेशन पर दुर्ग - जम्मूतवी एक्सप्रेस का व्यास गुरु दर्शन के लिए ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 16:22:51 PM

राधा स्वामी सत्संग व्यास गुरु दर्शन कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आने वाले भक्तों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए दुर्ग - जम्मूतवी - दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव तिल्दा में दो मिनट के लिए दिया गया है | भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है |
गाड़ी संख्या 18215  दुर्ग - जम्मूतवी एक्सप्रेस 14  मार्च की सुबह दस बजकर अठ्ठारह पर आएगी | गाड़ी संख्या 12549  दुर्ग - जम्मूतवी एक्सप्रेस आठ मई को तिल्दा स्टेशन पर एक बजकर तरह मिनट पर आएगी | दोनों ट्रेनों का ठहराव एक-एक दिन के लिए होगा |

-HINDI-