Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Aug 05, 2012 - 21:00:43 PM |
Title - तामिलनाडु एक्सप्रेस हादसे में गढ़शंकर का युवक लापताPosted by : irmafia on Aug 05, 2012 - 21:00:43 PM |
|
गढ़शंकर (होशियारपुर)। गढ़शंकर नंगल मार्ग पर स्थित गांव गढ़ी मटटू का युवक करण दत्त (26) पुत्र कृष्ण कुमार तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग के बाद से लापता है। उसके परिजन उसकी तलाश में हादसे की जगह भी हो आए परंतु उसका कुछ पता नहीं चला।परिजनों ने बताया कि 26 साल के करण का सपना था कि वह देश से बाहर जाकर काम करे। इसके लिए उसने कई कोशिशें की और आखिरकार उसका मलेशिया का वीजा लग गया। उसने रविवार शाम को चेन्नई से मलेशिया के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। इसके लिए वह दिल्ली से तामिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर चेन्नई जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। उसके घर वालों को खबर लिखे जाने तक उसके बारे में पता नहीं था। उन्हें इतना मालूम था कि उनका बेटा भी उसी ट्रेन में था।उसके पिता ने बताया कि वह भरतगढ़ में रहते हैं और वहां के पड़ोस का लड़का भी उसके साथ मलेशिया जा रहा था। उसका सोमवार को सुबह फोन आया कि वह जिस ट्रेन से जा रहे थे उस ट्रेन में आग लग गई है। उसने बताया कि वह नीचे की सीट पर सो रहा था और करण ऊपर वाली सीट पर सो रहा था। जब डिब्बे में अफरातफरी मची तो उसने करण को जगाया और कहा कि ट्रेन में आग लग गई और इसके बाद उस युवक ने डिब्बे से छलांग लगा दी और उसे यह मालूम नहीं कि करण बाहर निकला या नहीं। उसके पिता ने बताया कि उसके कुछ परिजन करण के बारे में पता करने के लिए हादसे वाली जगह पर गए हैं परंतु अभी तक उनको उसके बारे कुछ पता नहीं चला |