Indian Railways News => Topic started by irmafia on Sep 18, 2013 - 15:00:15 PM


Title - तलवाड़ा-हाजीपुर भी जुड़ेगी रेल से
Posted by : irmafia on Sep 18, 2013 - 15:00:15 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल पर केंद्र ने दी परियोजना को हरी झंडी
-रेल लाइन नंगल डैम, तलवाड़ा मुकेरियां होते हुए पठानकोट तक जाएगी
मुकेरियां-दसूहा के कंडी क्षेत्र को भी अब रेलवे से जोड़ा जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल के बाद केंद्र सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दी है। यह रेल लाइन वाया नंगल डैम, तलवाड़ा मुकेरियां होते हुए पठानकोट तक जाएगी। पूरी परियोजना की लंबाई 83.74 किलोमीटर है। नंगल से अंब (हिमाचल प्रदेश) तक परियोजना का 62 किलोमीटर भाग हिमाचल में है और शेष पंजाब में है।
क्षेत्र में पहले भी था रेलवे ट्रैक
1965 में जब पौंग बांध का निर्माण शुरू हुआ था तो मुकेरियां से तलवाड़ा होते हुए पौंग बांध (घाटी स्टेशन) तक रेलवे ट्रैक बिछाया गया था। हालांकि इस रुट पर मात्र मालगाड़ी ही चलती रही, वह भी बांध के निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री ढोने के लिए ही। मात्र तलवाड़ा से घाटी तक के सात किलोमीटर क्षेत्र में सवारी गाड़ी चलती थी, वह भी डैम के कर्मचारियों को ढोने के लिए। पौंग बांध का निर्माण कार्य बंद हुआ तो सवारी गाड़ी और मुकेरियां रुट से मालगाड़ी भी बंद हो गई।
गत कई वर्षो से नंगल डैम तलवाड़ा-मुकेरियां रुट के सर्वे होते रहे, पर निर्माण कार्य तो चालू नहीं हुआ। अलबत्ता बीबीएमबी प्रबंधक और रेलवे ने मुकेरियां-तलवाड़ा रेलवे ट्रैक ही उखाड़ लिया। आज यदि वह ट्रैक न उखाड़ा गया होता तो 25 किलोमीटर ट्रैक बना बनाया मिल जाता और लोगों को सुविधा भी शीघ्र मिल जाती। आज भी इस रेलवे ट्रैक पर तलवाड़ा में रेलवे स्टेशन बना हुआ है। दातारपुर व खटीगढ़ के पास सड़कों पर रेलवे क्रांसिंगों पर और हाजीपुर में रेलवे के क्र्वाटर बने हैं।
यह है वर्तमान स्थिति
लोकसभा चुनाव नजदीक आया तो सालों से लंबित परियोजना को रेल मंत्रालय ने तेजी देने का मन बनाया है। गत दिनों रेलमंत्री माल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह के बीच हुई बैठक के बाद उक्त प्रोजेक्ट को पूरा करने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है। फैसले के मुताबिक हिमाचल इस परियोजना में 25 प्रतिशत खर्च वहन करेगा। शेष खर्च रेलवे करेगा। पंजाब के तलवाड़ा-हाजीपुर-मुकेरियां क्षेत्र की रेलवे लाईन के लिए जमीन पंजाब उपलब्ध करवाएगा। उक्त ब्राडगेज लाइन को बनाने का समयबद्ध एलान करने का भी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने अनुरोध रेलवे मंत्री से किया है।
इलाके के लोगों ने किया स्वागत
इस निर्णय का इलाका के प्रबुद्ध लोगों डा. धु्रव सिह, सुशील पिंकी, प्रेम चौधरी, अशोक सभ्रवाल, कंवर रतन चंद ने स्वागत किया है व रेलवे ट्रैक को तेजी से बनाने की मांग की है ताकि इलाका में रेल सुविधा की लोगों की इच्छा पूरी हो सके।