Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:16:04 PM


Title - तमसा पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:16:04 PM

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड से निकलकर प्लेटफार्म की ओर जा रही तमसा पैसेंजर ट्रेन के इंजन के दो पहिए शुक्रवार की सुबह पटरी से उतर गए l इस घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मऊ से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मंगाकर इंजन को दोबारा पटरी पर किया गया l

इस घटना के बाद पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया l आजमगढ़ वाराणसी सिटी तमसा पैसेंजर ( 55135 ) जो प्रतिदिन मऊ होते हुए वाराणसी जाती है शुक्रवार को सुबह 5 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आने के लिए यार्ड से निकली l ट्रेन के आगे बढ़ते ही मूसेपुर गेट के समीप स्थित मोड़ पर सुबह लगभग 5:05 पर इंजन के आगे वाले दोनों पहिए पटरी से उतर गए l दुर्घटना में ट्रेन चालक बाल-बाल बचे l सुबह लगभग 7:20 पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंचे और तकरीबन 8:20 पर पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हुआ l क्योंकि इन सभी कारणों के कारण पैसेंजर ट्रेन अत्यधिक विलंब हो चुकी थी इसलिए इसे निरस्त कर दिया गया l

-HINDI-