Indian Railways News => Topic started by Mafia on Jul 11, 2012 - 16:00:04 PM


Title - तत्काल में नई व्यवस्था से कुछ राह
Posted by : Mafia on Jul 11, 2012 - 16:00:04 PM

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : 'तत्काल' टिकट आरक्षण में मंगलवार दस जुलाई से नई व्यवस्था लागू हो गई। काउंटरों के दो घंटे देर से खुलने के कारण मुसाफिरों को कुछ राहत तो जरूर मिली, लेकिन समस्या अभी पूरी तरह से हल नहीं हो सकी है। दलालों का जाल अभी आरक्षण केंद्रों पर फैला है।
तत्काल टिकट आरक्षण में दलाली और अनियमितता को खत्म करने के लिए रेलवे बोर्ड ने नई व्यवस्था बनाई। जिसके तहत मंगलवार सुबह आठ बजे की जगह दस बजे से तत्काल टिकट जारी करने की व्यवस्था बनाई गई। इसके पीछे तर्क था कि आठ बजे सुबह बहुत जल्दी होने से जरूरतमंद यात्री टिकट लेने के लिए आरक्षण केंद्रों में नहीं पहुंच पाते जिसका लाभ दलाल उठाते हैं। जंक्शन पर मंगलवार को नई व्यवस्था के तहत पौने दस बजे से तत्काल टिकट लेने के लिए आरक्षण फार्म देना शुरू किया, लेकिन उसके घंटे भर पहले से ही लंबी लाइन लग गई थी। दोपहर दो बजे तक कुल 68 यात्रियों ने विभिन्न ट्रेनों में अगले दिन के लिए तत्काल टिकट की मांग की थी जिनमें 26 यात्रियों को कनफर्म बर्थ उपलब्ध हो सकी। कुछ लोगों को नई व्यवस्था की जानकारी न होने से दिक्कत हुई। आरक्षण केंद्र में मौजूद सोहबतियाबाग के कमलेश कुमार, कटरा के श्यामबाबू, गुलाब बाड़ी अटाला के दिलशाद, लीडर रोड के सतीश चंद्र का कहना था कि तत्काल का समय बढ़ने से कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है।
----------
रामबाग में घंटों ठप रहा आरक्षण
सिटी स्टेशन रामबाग के आरक्षण केंद्र के कंप्यूटर मंगलवार को कई घंटे तक ठप रहे जिससे तत्काल टिकट के साथ अन्य आरक्षित टिकट नहीं जारी हो सके। सुबह आठ बजे से केंद्र पर काम शुरू हुआ। अभी कुछ ही टिकट जारी हुए थे कि कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया। बताया गया कि दिल्ली से मुख्य सर्वर डाउन होने से यह समस्या आई। खराबी दोपहर दो बजे तक कुछ हद तक दूर हो सकी।
--------------
टिकट के लिए सिर फुटौवल
केंद्रीय विवि इलाहाबाद स्थित रेलवे के आरक्षण केंद्र में मंगलवार को टिकट के लिए सिर फुटौवल हुआ। लाइन में आगे लगने को लेकर दो छात्रों में हुआ विवाद गहराकर दो गुटों के बीच में बदल गया। तकरीबन आधे घंटे तक चली मारपीट में दो छात्रों के गंभीर रूप से लहूलुहान होने की बात कही जा रही है। विवि में उत्तर मध्य रेलवे के टिकट आरक्षण केंद्र में दो काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह नौ बजे के लगभग जब काउंटर खुले तो दो छात्रों में आगे लगने को लेकर विवाद हुआ। मामले में रेल कर्मियों का कहना है कि यहां पर आए दिन यह नौबत आती है। रेल कर्मियों ने सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग अधिकारियों से की है।