Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Jun 24, 2012 - 16:00:03 PM |
Title - तत्काल टिकट के लिए IRCTC की वेबसाइट कर लेते थे हैक, पकड़े गए- hack website of IRCTC for tatkal tickePosted by : irmafia on Jun 24, 2012 - 16:00:03 PM |
|
आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक कर तत्काल रेल टिकटों में 'खेल' करने के मामले में गिरफ्तार गिरोह के तीनों सदस्यों ने एसटीएफ के सामने कई अहम राज़ उगले हैं। अवैध तरीके से बुकिंग कर लेने वाले इस गिरोह के मुखिया सलमान अहमद को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था जबकि उसके दो साथियों सुभाष तिवारी और सीताराम निषाद को बस्ती में गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ इस रैकेट के तार को मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरु और दिल्ली में भी खंगालने की कोशिश कर रही है। एसटीएफ सॉफ्टवेयर ईजाद करने वाले मास्टर माइंड कुलवीर सिंह को अरेस्ट करने के लिए अहमदाबाद पुलिस के संपर्क में है। |