Indian Railways News => Topic started by irmafia on Jun 16, 2012 - 18:00:05 PM


Title - तत्काल टिकट के बाद मिलेगा एक और बेहतरीन चांस!
Posted by : irmafia on Jun 16, 2012 - 18:00:05 PM

जबलपुर। यदि रेल यात्री रेलवे की तत्काल कोटे की योजना से निराश होते हैं तो इसके बाद भी एक स्कीम और है, जो उन्हें कन्फर्म बर्थ दिला सकती है। इस स्कीम का नाम है एश्योर्ड रिजर्वेशन स्कीम। हालांकि इसका फायदा फिलहाल पश्चिम मध्य रेल के यात्रियों को नहीं मिलेगा। ये नई स्कीम मध्य रेल एवं पश्चिम रेल जोन ने लागू की है। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो फिलहाल इस स्कीम के पमरे में लागू होने के आसार दूर-दूर तक नहीं हैं।



आदेश के बाद भी- सूत्रों के अनुसार गर्मी के मौसम के कारण रेल बोर्ड ने सभी जोनों को ये स्कीम लागू करने के निर्देश दिये थे। सिर्फ दो जोनों ने ही निर्देशों का पालन किया है।



वेटिंग की छंटनी होगी- एश्योर्ड रिजर्वेशन स्कीम के तहत एक तरह से बची हुई वेटिंग लिस्ट की छंटनी की जाएगी। यदि एक्स्ट्रा कोच लगते हैं तो सबसे पहले तत्काल की वेटिंग क्लीयर की जाएगी, उसके बाद जरूरतमंदों को देखा जाएगा और अंत में सीनियर सिटीजन वगैरह को बर्थ दी जाएगी।



अफसर बेखबर- रेलवे बोर्ड ने कई तरह के फीडबैक के बाद इस स्कीम को सभी जोन के तहत चलने वाली कुछ गाड़ियों में शुरू करने के निर्देश भेजे थे, लेकिन पश्चिम-मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है।



अभी कहां-कहां- मध्य और पश्चिम रेलवे ने मुंबई से चलने वाली तीनों जनशताब्दी श्रेणी की गाड़ियों के अलावा मुंबई-पुणो डेक्कन स्पेशल, पुणो-नागपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ व एक्सप्रेस गाड़ियों में इस स्कीम को शुरू कर दिया है। हालांकि इसका फायदा 30 जून तक ही मिल सकेगा। इसके बाद योजना को यात्रियों के फीडबैक के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।



फिलहाल मेरी जानकारी में इस तरह का कोई सकरुलर नहीं आया है। मैं संबंधित विभाग के अधिकारियों से ही जानकारी लेकर आपको बता सकूंगा।

-पीयूष माथुर, सीपीआरओ