Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 12, 2012 - 03:00:06 AM


Title - तत्काल टिकट की नई व्यवस्था लागू
Posted by : eabhi200k on Jul 12, 2012 - 03:00:06 AM

तत्काल टिकट की नई व्यवस्था लागू
नगर संवाददाता, भागलपुर : तत्काल टिकट की नई व्यवस्था मंगलवार से लागू हो गई। मालदा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) शंभू आचार्या की निगरानी में आरक्षण टिकट केंद्र के सभी काउंटरों से सुबह दस बजे से टिकट निर्गत किया गया।

काउंटर सुबह आठ बजे ही खुल गई। टिकट के लिए लंबी लाइन लगी थी। पंक्ति में तत्काल और सामान्य आरक्षण दोनों तरह के टिकट लेने वाले शामिल थे। दस बजते ही आधा घंटे यानि साढ़े दस बजे तक आरक्षण टिकट निर्गत पर रोक लगा दी गई। इस दौरान नंबरिंग के आधार पर सिर्फ तत्काल टिकट काटे गए। 30 मिनट का समय पूरा होते ही पुन: सामान्य आरक्षण टिकट काटने की प्रक्रिया शुरू हुई। एसीएम ने बताया कि परिचय पत्र की फोटो स्टेट कापी के आधार पर तत्काल टिकट निर्गत किया गया। दावा किया कि पहले दिन नई व्यवस्था में टिकट लेने वालों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। भागलपुर से कितनी संख्या में तत्काल निर्गत हुई के संबंध में जानकारी नहीं मिली। ----------

बॉक्स

बदलते रहे नियम

तत्काल टिकट के नियम भी बदलते रहे हैं। रेलवे दस-बारह वर्ष पूर्व इस सिस्टम को लागू किया था। शुरूआती दौर में लंबी दूरी वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में ही इसकी व्यवस्था थी। इस व्यवस्था में टीटीई मनमानी करने करने लगे। अवैध कमाई बढ़ गई। धांधली को रोकने की दिशा में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने इसे सिस्टम से जोड़ दिया। सिस्टम में पांच दिन एडवांस तक टिकट निर्गत करने का नियम लागू किया गया। इस नियम को कुछ महीनों बाद समाप्त कर दिया गया। इसके बाद सिस्टम में दो दिन पूर्व की व्यवस्था लागू की गई। फिर इसमें परिवर्तन किया गया। ट्रेन परिचालन से 48 घंटे की जगह 24 घंटे पूर्व टिकट का प्रावधान किया गया है।