Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Jul 07, 2012 - 15:00:46 PM


Title - तत्काल टिकट की दलाली में तीन दबोचे
Posted by : puneetmafia on Jul 07, 2012 - 15:00:46 PM

तत्काल टिकट की दलाली में तीन दबोचे

  धारूहेडा। जयपुर से आई विजिलेंस (सीआईडी) टीम ने आरक्षण केन्द्र से दो दलालों को दबोच कर उनके कब्जे से तत्काल आरक्षण की तीन टिकटें बरामद की हैं। इसके अलावा टिकट खरीदने वाले ग्राहक को भी पकड़ा है।

हरियाणा में रेवाड़ी की आरक्षण खिड़की पर दलालों के सक्रिय होने की सूचना के बाद जयपुर मुख्यालय से शुक्रवार को निरीक्षक हरज्ञान सिंह व मल्लूराम रेवाड़ी पहुंचे। इन्होंने आरपीएफ के कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील कुमार को साथ लेकर तत्काल आरक्षण के समय निगरानी शुरू की। इसी दौरान इस दल की नजर एक संदिग्ध पर पड़ी। इस व्यक्ति के टिकट बनवाने के बाद टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान गोपीराम के रूप मे हुई। दल ने उसके पास से तत्काल की दिल्ली-न्यू जलपाईगुडी व दिल्ली-देहरादून की दो टिकटें बरामद की हैं।

इसके बाद टीम ने दूसरे दलाल रेवाड़ी निवासी विनोद कुमार सैनी को भी दबोच कर उसके पास जम्मू की त