Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 05, 2018 - 12:10:35 PM


Title - तत्काल ई-टिकट के सबसे बड़े रैकेट का खुलासा, डेढ़ करोड़ के 6600 टिकट हुए निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on May 05, 2018 - 12:10:35 PM

आरपीएफ - मध्य रेलवे ने अब तक सबसे बड़े तत्काल ई-टिकट बुक कराने वाले रैकेट को पकड़ा है | अनधिकृत सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए ये इस रैकेट में शामिल लोग तत्काल टिकट चंद सेकंडों में बड़ी संख्या में टिकट बुक कर सकते थे | इस रैकेट का मास्टर माईंड सलमान खान नाम का युवक है जिसे ठाणे में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 
सलमान खान के पास से एजेंट लाइसेंस भी नहीं था | इसके रैकेट के पकडे जाने के बाद रेलवे ने लगभग डेढ़ करोड़ रूपए के 6600 तत्काल ई-टिकट निरस्त कर दिए | ख़ास बात ये है की देश भर से ये ई- टिकट बुक हुए थे जिनमे पश्चिम और मध्य रेलवे के टिकट सबसे ज्यादा थे ।
रेल अधिकारियों  के अनुसार सॉफ्टवेयर के जरिए सलमान रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम को हैक कर लेता था और एक क्लिक में 100 कंफर्म तत्काल ई-टिकट बुक कर लेता था। 

-HINDI-