Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 02, 2016 - 23:23:14 PM


Title - तकनीकी गड़बड़ी के कारण अलग अलग नंबर की आला हजरत एक्सप्रेस एक ही दिन जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 02, 2016 - 23:23:14 PM

तकनीकी गड़बड़ी के कारण रेलवे ने अलग अलग नंबर से अलग अलग दिन चलने वाली अला हज़रत का टिकट एक ही दिन जारी हो गया जिस वजह से अब एक ही दिन दोनों गाड़ियां कुछ समय के अंतराल पर जाएंगी|
रेलवे ने चूँकि अब गलती कर ही दी है तो अब ये दोनों ही ट्रेनों को एक दिन किसी तरह चलाना पड़ रहा है| बरेली से भुज तक 14311 आला हजरत एक्सप्रेस हर गुरुवार, शुक्रवार और रविवार जाती है जबकि गाड़ी संख्या 14321 आला हजरत सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को बरेली से भुज जाती है| तकनीकी गड़बड़ी की वजह से जब रिजर्वेशन खुलने का समय आया तो दोनों ही गाड़ियों का रिजर्वेशन खुल गया था| रेलवे को जबतक समझ आता तबतक 75 फीसदी सीटें भर चुकी थी|
अब दोनों ही गाड़ियों के लिए रेलवे ने डिब्बों का इंतेजाम कर लिया है और एक गाडी सुबह छह बजे के करीब और दूसरी सुबह दस बजे से पहले जाएगी| रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी सुविधा हो गयी|
-HINDI-