Indian Railways News => | Topic started by sushil on Nov 03, 2012 - 18:00:28 PM |
Title - ड्राइवर ने नहीं रोकी ट्रेनPosted by : sushil on Nov 03, 2012 - 18:00:28 PM |
|
दानापुर रेल खंड के करौटा एवं बख्तियारपुर स्टेशन के बीच दो स्टेशनों पर शुक्रवार की शाम 53228 डाउन कमलागंगा फास्ट पैसेंजर ट्रेन नहीं रुकी। नाराज यात्रियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर टेकाबिधा एवं चंपापुर हाल्ट के बीच रोका और ट्रेन पर पथराव किया। ट्रेन का स्टापेज सालिमपुर स्टेशन एवं टेकाबिधा स्टेशन दोनों जगह है जब ट्रेन सालिमपुर नहीं रुकी तो यात्रियों ने वैक्यूम किया तब तक ट्रेन टेकाबिधा स्टेशन भी पार कर रुकी। दोनों स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों ने ट्रेन रुकते ही पथराव शुरू कर दिया। हालांकि इस पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस बीच ट्रेन उक्त जगह पर वैक्यूम में 7.39 से 7.50 तक रुकी रही। गार्ड द्वारा वैक्यूम ठीक करने के बाद ट्रेन खुली। उक्त ट्रेन बख्तियारपुर पहुंचने पर गार्ड कुंदन कुमार ने पैनल रूम पहुंच डिप्टी एसएस श्याम चौधरी को लिखित सूचना दी। जिसमें ड्राइवर की लापरवाही बतायी गयी है। उक्त ट्रेन के गार्ड बोगी का शीशा पथराव में टूटा है। इस बीच ट्रेन बख्तियारपुर में 7.56 से 8.22 तक रुकी रही। |